Kirayedaar Ka Ghar Ho Apna | किरायेदार का घर हो अपना

2020-10-01 23

हर किसी का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो। और यदि वही व्यक्ति कहीं किराये पर मजबूरी में रहता हो तो यही सपना ज़रूरत बन जाता है। हर वह व्यक्ति जो किराये पर रहता है अपने घर का मालिक बनना चाहता है। और बनना भी क्यों न चाहे किराये पर रहने की मजबूरी केवल वही समझ सकता है जो किराये पर रहता है और पाई-पाई करके पैसा जोड़ता है। दिल्ली में तकरीबन 60% से ज्यादा किरायेदार रहते हैं, सभी को एक अदद् घर की जरूरत है। दिल्ली में पहली बार जितने रूपये आप दे सकते हैं केवल उतने रूपये देकर आप अपने मकान के मालिक बन सकते हैं मात्र ₹50,000/- रुपये में रजिस्टरेशन और बुकिंग करवायें। जितने रूपये दे सकते हैं उतने दें और गृह प्रवेश करें। अधिक जानकारी के लिए और अपने सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आप हमारे Office आईये। हमारे Office के दरवाज़े आपके लिए सातों दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुले हैं। किरायेदार को मकान मालिक बनाएं, आईये दिल्ली में अपना एक घर बनाएं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires